भारत ने लिया पुलवामा का बदला, PoK में आतंकी ठिकानों पर बरसाए बम, बॉलीवुड बोला चुन-चुनकर मारेंगे
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा सैनिक शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस संगठन को पाकिस्तान की सरपरस्ती हासिल है। ऐसे में पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश था। अब भारत सरकार ने इस पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। भारतीय वासुसेना के विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। बॉलीवुड में भी इस घटना को लेकर काफी आक्रोश था और पूरा बॉलीवुड सरकार से एक्शन की मांग कर रहा था। अब सरकार के एक्शन लेने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स सरकार और पीएम मोदी की सराहना कर रहे हैं।
हवन की शुरुआत हो चुकी है ! At 0330 hours on 26th February a group of Mirage 2000 Indian Fighter jets struck a major terrorist camp across the LoC
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) February 26, 2019
and completely destroyed it.The attack is on POK which is ours, which means we have not crossed line of control. #वनदेमातरम
मंगलवार तड़के 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने LoC पार कर PoK में स्ट्राइक की। वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकी संगठनों के लॉन्च पैड और ठिकानों को तबाह किया है। खबरों के मुताबिक, भारत के 12 मिराज 2000 जेट विमानों ने पाकिस्तान में 1000 किलो के बम गिराए हैं। पाकिस्तानी सेना ने खुद कबूला कि भारत के विमान LoC पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसे। हालांकि अब तक भारतीय वायुसेना की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Mess with the best, die like the rest. Salute #IndianAirForce.@narendramodi.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 26, 2019
आए बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन:
भारत की इस जवाबी कार्रवाई के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ट्वीट कर पीएम मोदी और सरकार की सराहना कर रहे हैं और समर्थन कर रहे हैं। अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'Mess with the best, die like the rest।'
इसबार #surgicalstrike2 का कोई भी सबूत माँगे तो @IAF_MCC से अनुरोध है कि आप जाँबाज़ों ने जैसा हज़ार टन का सबूत @ImranKhanPTI को दिया है वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी ज़रूर पहुँचाए ! 🇮🇳👎
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 26, 2019
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा,'भारत माता की जय।' एक्टर परेश रावल ने लिखा,'धन्यवाद नरेन्द्र मोदी सर और हमारी सेना के बहादुरों को, जय हो।'
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया, 'हवन की शुरुआत हो चुकी है ! 26 फरवरी को 3.30 बजे मिराज 2000 इंडियन फाइटर ने LoC के पार जाकर आतंकियों के लॉन्च पैड पूरी तरह तबाह किए। PoK में हमला हुआ जो कि हमारा है। इसलिए हमने लाइन ऑफ कंट्रोल पार नहीं की। #वंदेमातरम।' उन्होंने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ' चुन चुन के मारेंगे ! Chun Chun ke maarenge। जवानों को सलाम ! वन्दे मातरम !
एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे ने ट्वीट कर लिखा,'ये हमारा नया भारत है। जय हिंद।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Tflz3j
No comments