Breaking News

एक गलती ने इस अभिनेता को पहुंचाया जेल, वहां किया कुछ ऐसा, बन गए सभी कैदियों के हीरो

फिल्मों में अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले अभिनेता राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को हुआ। हाल में ही राजपाल जेल से बाहर आए है। बता दें कि चेक बाउंस मामले में अभिनेता तिहाड़ जेल में बंद थे। जेल में भी उन्होंने कैदियों का मनोरंज किया और उनके हीरो बन गए।

 

एक गलती ने इस अभिनेता को पहुंचाया जेल, वहां किया कुछ ऐसा, बन गए सभी कैदियों के हीरो

जेल में रहने के दौरान भी उन्होंने अपनी आगामी फिल्मों के किरदार की तैयारी की। खबरों के मुताबिक जेल में रहने के दौरान राजपाल यादव ने जेल के मंच से कवि सम्मेलन के कार्यक्रम में कॉमेडी एक्ट किया था। उनके इस कॉमेडी शो ने सबको लोटपोट कर दिया था। स्टेज पर अन्य कवि भी थे मगर राजपाल यादव के शो ने सबको खूब हंसाया। हर कोई अवाक हो उठा जा राजपाल जैसी मशहूर शख्सियत को स्टेज पर देखा।

 

एक गलती ने इस अभिनेता को पहुंचाया जेल, वहां किया कुछ ऐसा, बन गए सभी कैदियों के हीरो

गौरतलब है कि 2010 में राजपाल ने 5 करोड़ का लोन लिया था, लेकिन इस रकम को नहीं चुकाने के कारण लोन देने वाले व्यक्ति ने कोर्ट की शरण ली थी। कोर्ट में समझौता हुआ था कि राजपाल 10 करोड़ 40 लाख की रकम वापस लौटाएंगे। इस रकम वापसी के लिए यादव ने एक्सिस बैंक मुंबई का एक चेक सुरेंदर सिंह को दिया, जो कि सितंबर 2015 में बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया। इस मामले में उन्हें तीन माह की जेल हो गई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Fe8RtU

No comments