Breaking News

भंसाली नहीं इस निर्देशक की फिल्म ठुकराना अपनी सबसे बड़ी बेवकूफी मानते हैं सैफ, फिल्म में होते तो बन जाते सुपरस्टार

बॅालीवुड स्टार Saif Ali Khan इन दिनों वेबसीरीज में अपना हाथ आजमा रहे हैं। हाल में आई उनकी वेबसीरीज 'सेक्रेड गेम्स' को दर्शकों का बेहद प्यार मिला है। सैफ ने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। हालांकि उनका कॅरियर ग्राफ कुछ ठीक नहीं रहा। लेकिन स्टार ने कभी हार नहीं मानी। आपको बता दें हाल में सैफ को अपने करियर में एक बड़ी फिल्म को ठुकराने का अफसोस हमेशा से रहा है।

 

saif-ali-khan-regrets-about-missing-the-superhit-film-of-karan-johar

उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें 'देवदास' के चुन्नीलाल के किरदार के मिस होने पर अफसोस नहीं है हालांकि उन्हें इस बात का बेहद दुख है कि उन्होंने 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्म को ठुकरा दिया था।

saif-ali-khan-regrets-about-missing-the-superhit-film-of-karan-johar

जब संजय लीला भंसाली ने सैफ को फिल्म 'देवदास' में चुन्नीलाल का ऑफर किया था तो दोनों के बीच पैसों को लेकर कुछ गलतफहमी हो गई थी।'

 

saif-ali-khan-regrets-about-missing-the-superhit-film-of-karan-johar

सैफ ने बताया था, 'मुझे लगा था कि मैं चुन्नीला के रोल के लिए बिल्कुल भी फिट नहीं था। मुझे ये भी लगा था कि महान निर्देशक बिमल रॉय की फिल्म 'देवदास' में मोतीलाल भी चुन्नीलाल के रोल के लिए सही नहीं थे। मुझे बस एक फिल्म न मिलने का अफसोस है और वो है करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है'। मुझे लगता है कि मैं बेहद स्टुपिड था कि मैंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2O6Ied4

No comments