Breaking News

हिट पर हिट देने के बावजूद फ्लॅाप हुआ ये मशहूर कॅामेडियन, इस गलत काम के चलते खाई जेल की हवा..

बॉलीवुड एक्टर rajpal yadav देश के टॅाप Comedian Actors में से एक हैं। आज उनका Birthday है। राजपाल ने इस इंडस्ट्री में 175 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। भले ही उन्होंने फिल्मों में सह-कलाकार का किरदार निभाया हो लेकिन जनता के बीच वह काफी पॅापुलर रहे हैं। तो आइए जानते हैं राजपाल यादव से जुड़ी कुछ खास बातें...

 

birthday-special-rajpal-yadav-unknown-facts-lifestyle

राजपाल यादव का जन्म यूपी के शाहजहांपुर में हुआ। भारतेन्दु नाट्य अकादमी और नेशनल स्कूल लखनऊ से शिक्षा प्राप्त करने के बाद राजपाल ने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की।

राजपाल यादव को नाटक से 3300 रुपए मिले थे। काफी परेशानियां झेलने के बाद उन्हें एक टीवी सीरियल मिला था। इसमे उन्हें 5 एपिसोड में काम करने को मिला था।

साल 1999 में आई फिल्म 'मस्त', 'दिल क्या करे', 'शूल' और 'जंगल'में राजपाल यादव की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। बॉलीवुड में लगातार हिट के बावजूद उनके पास फिल्में नहीं थीं। राजपाल करीब 2 साल तक खाली रहे।

 

birthday-special-rajpal-yadav

इसके बाद वो 'हंगामा',' वक्तः द रेस अगेंस्ट टाइम', 'चुप चुप के', 'गरम मसाला', 'फिर हेराफेरी', 'ढोल' जैसी फिल्मों में नजर आए।

राजपाल यादव जेल की सजा काट चुके हैं। 5 करोड़ का चेक बाउंस होने की वजह से दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें तीन महीने की सजा सुनाई। दरअसल, 2010 में राजपाल यादव ने व्यापारी सुरेंदर सिंह से 5 करोड़ का लोन लिया था। 5 करोड़ की रकम की वापसी के लिए यादव ने एक्सिस बैंक मुंबई का एक चेक सुरेंदर सिंह को दिया जो सितंबर 2015 में बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया।

 

rajpal-yadav

बाद में लोन देने वाले व्यक्ति ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट में इसी साल समझौता हुआ कि राजपाल यादव 10 करोड़ 40 लाख की रकम वापस लौटाएंगे, लेकिन जब यह रकम राजपाल यादव ने नहीं चुकाई तो कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HBay66

No comments