Breaking News

  

तलाक से पहले रश्मि देसाई की नंदिश संधु ने कर दी थी ये हालत, फिर लेना पड़ा था डिवोर्स

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के अंदर रश्मि देसाई (Rashami Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की लड़ाई विकराल रूप ले चुकी है। बीते एपिसोड में रश्मि सिद्धार्थ के साथ अपने पास्ट की बातें डिस्कस करती हुईं दिखाई दी थीं। टीवी सीरियल दिल से दिल तक में रश्मि और सिद्धार्थ के बीच नज़दीकियां बढ़ गईं थी और वहीं पर दोनों के बीच लड़ाईयां भी हुईं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त पर रश्मि देसाई अपने को-एक्टर नंदिश संधु (Nandish Sandhu) से भी प्यार कर बैठी थी। आज यानी 25 दिसंबर को रश्मि देसाई के पूर्व पति और एक्टर नंदिश संधु का जन्मदिन है।

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने रश्मि को आखिरी बार फोन पर कही थी गंदी बात, नंबर ब्लॉक करने की आ गई थी नौबत

 

rashmi-nandish.jpg

नंदिश संधु (Nandish Sandhu) के करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर मॉडल शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल कस्तूरी से अपना डेब्यू किया। इसके बाद वो ख्वाहिश, कयामत, कॉमेडी सर्कस, उतरन, ये वादा रहा जैसे सीरियल्स में दिखाई दिए। पॉपुलर टीवी शो 'उतरन' से नंदिश और रश्मि के बीच नज़दीकियां बढ़ी थीं। दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी कर ली थी। लेकिन शादी के एक साल बाद ही दोनों के बीच खट-पट की खबरे आने लगी थीं। आखिरकार 4 साल बाद दोनों अलग हो गए थे। मीडिया में रश्मि (Rashami Desai) और नंदिश के तलाक की खबरों ने खूब हवा पकड़ी थी। तलाक की वजह रश्मि ने नंदिश का कई लड़कियों से रिश्ता होना बताया था। जबकि नंदिश ने रश्मि को ओवर सेंसेटिव बताया था। हालांकि नंदिश की एक लड़की के साथ कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी। रश्मि ने कहा था- हमने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया।

क्या अक्षय कुमार ने सच में उ़ड़ाया है भगवान राम का मज़ाक? देखें सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन..

rashamii.jpg

रश्मि (Rashami Desai) ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्होंने खुद को काफी समय तक समझाया क्योंकि उन्हें लगता था कि सफाई देने की ज़रुरत नहीं है। लेकिन उसके बाद रश्मि ने खुलासा किया कि उन्हें नंदिश (Nandish Sandhu) की किसी फीमेल दोस्त से दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने कभी उस पर शक नहीं किया। उन्हें हमेशा घर से निकाला जाता था। उन्होंने कभी घर छोड़ने की कोशिश नहीं की। रश्मि ने आगे कहा- मुझे नहीं पता कि वो किसी को डेट कर रहा है या नहीं । वो कर भी रहा है तो अपनी लाइफ एंज्वॉय करे। मैं उसके अच्छे भविष्य की कामना करती हूं। मैं इस रिश्ते में खुश नहीं थी। मैं चाहूं तो उसके बारे में बहुत कुछ बता सकती हूं। लेकिन जो मुझे समझ सकते हैं वो समझ जाएंगे। रश्मि देसाई और नंदिश संधु ने डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' और 'खतरों के खिलाड़ी 6' में भी हिस्सा लिया था। 'नच बलिए 7' शो में दोनों के खराब रिश्तों का ज़िक्र भी हुआ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/397fATb

No comments